जयपुर। जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह पूजा एक्सप्रेस चलते हुए दो भागों में बंट गई। इसका पता चलते ही ट्रेन को रोका गया। अलग हुए डिब्बों को जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। इससे ट्रेन करीब पौन घंट लेट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मूतवी से आकर अजमेर जा रही पूजा एक्सप्रेस सुबह 10 बजे गांधीनगर स्टेशन से रवाना हुई थी। थोड़ी दूर जाते ही कपलिंग के ज्वाइंट खुलने से ट्रेन के पिछले के तीन डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए और गाड़ी दो दो भागों में बंट गई। इसका पता चलते ही लोको पायलट ने ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। बाद में ट्रेन को स्टेशन पर लाकर अलग हुए तीन डिब्बों को जोड़ा गया। करीब पौन घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।